shri krishna katha Iss Katha Ko Jarur Sune - Bhagvan
(((( भगवान् )))).एक सब्ज़ी वाला था सब्ज़ी की पूरी दुकान साइकल पर लगा कर घूमता रहता था। "भगवान्" उसका तकिया कलाम था।.जब कोई पूछता "आलू कैसे दिये ? " वो कहता , "10 रुपये भगवान् !".हरी धनीया है क्या ? वो कहता, "बिलकुल ताज़ा है भगवान्। ".वह सबको भगवान् कहता था, लोग भी उसको भगवान् कहकर पुकारने लगे।.एक बार किसी ने उससे पूछा : "तुम्हारा कोई असली नाम है भी या नहीं ? "."है न भगवान् भैयालाल पटेल" उसने कहा।.तुम हर किसी को भगवान् क्यों बोलते हो। तब उसने कहा :."भगवान् में शुरू से अनपढ़ गँवार हूँ। गॉव में मज़दूरी करता था,.गाँव में एक नामी सन्त की कथा हुईं , कथा मेरे पल्ले नहीं पड़ी लेकिन एक लाइन मेरे दिमाग़ में आकर फँस गई,.उन्होंने कहा हर इन्सान में भगवान् हैं बस तलाशने की कोशिश तो करो पता नहीं किस इन्सान में तुमको मिल जाय ओर तुम्हारा उद्धार कर जाये।.बस उस दिन से मैने हर मिलने वाले को भगवान् की नज़र से देखना ओर पुकारना शुरू कर दिया.वाकई चमत्कार हो गया दुनिया के लिए शैतान आदमी भी मेरे लिये भगवान् हो गया।.ऐसे दिन फिरें कि मज़दूर से व्यापारी हो गया सुख समृद्धि के सारे साधन जुड़ते गये मेरे लिये तो सारी दुनिया ही मानो भगवान् बन गईं।".लाख टके की बात ये है कि "जीवन एक प्रतिध्वनि है आप जिस लहजे में आवाज़ देंगे पलटकर आपको उसी लहजे में सुनाईं देंगीं
COMMENTS