Shrimad Bhagwat Katha By Devi Chitralekha Ji - COMPLETE KATHA
Katha
Shrimad Bhagwat Katha
Shrimad Bhagwat
Shrimad Bhagwat Katha
Shrimad Bhagwat
Download Details
Track Name -Shrimad Bhagwat Katha
Voice - Devi ChitralekhaJi Bhajan
Tags - भक्ति कथायें
श्रीमद भागवत कथा
श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक
व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े
प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है।
सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है,
जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों
में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं।
इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान
के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया
गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है।
इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष
प्रमाण देखने को मिलते हैं।श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है....
_____________________________________
Download Also
________________________________
COMMENTS