Teri Banki Ada Ne O Saanware By Gaurav Krishna Goswami (Video)
Bhajan
MUJHE TERA DIWANA BANADIYA
Radha Krishna
Download Details
Track Name - MUJHE TERA DIWANA BANADIYA
Voice - Gaurav Krishna Goswami Bhajan
Tags - Radha Bhajan, Krishna Bhajan
_____________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
-Lyrics-
MUJHE TERA DIWANA BANADIYA
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया।
हो मुझे तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेड़ा मुकुट तेरी बाँकी छटा।
तेरा बांका मुकुट तेरी बांकी छटा,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया
तेरी बांकी अदा ने............
वृन्दावन वारे मेरे बांके बिहारी।
तेरा रूप देख देख जाऊं वारी वारी॥
"ओ पिया तुम्हारा रूप है
ये कैसा साहूकार
मेरे नैना गिरवी रख लिए
जो दर्श किया एक बार"
वृन्दावन वारे मेरे बांके बिहारी।
तेरा रूप देख देख जाऊं वारी ॥
कैसा जादू कान्हा तेरी इस रूप माधुरी में है,
हो जो भी वृन्दावन आ जाता है।
हो वो तो तेरा ही हो जाता है,
उसे ध्यान किसी का ना रहता है।
वो तो तेरे गुण फिर गाता है,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे।
मुझे तेरा दीवाना बना दिया॥
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी,
हो तेरा प्यार है मेरी जिंदगी।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है,
बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
"खूबसूरत तेरा मुस्कुराना लगे
ये मेरी आरज़ू का फसना लगे
तेरा हर एक बहाना मुझे सच लगे
हो मेरा सच भी तुझे एक बहाना लगे"
बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है,
"चाहा है तुझे टूट के इतना खयाल कर
हो रखा है मैंने दिल में तेरा गम संभाल कर"
क्यों कि बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है॥
"हम कैसे छुए अपने कर से
पद पंकज है सुकुमार तेरा
हरे कृष्ण बसा इन नैनन में
वह सुन्दर रूप उदार तेरा
तन पे मन पे धन पे सब पे
इस जीवन पे अधिकार तेरा
नहीं और किसी की जरुरत है
हम को चाहिए बस प्यार तेरा"
क्यू कि बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है॥
"जूनून परस्त हूँ दीवानगी से रिश्ता है
मेरा खुदी से नहीं बेखुदी से रिश्ता है
यकीं न हो तो मेरे दिल को चीर के देखो
तुम्हारे दर से मेरी ज़िन्दगी का रिश्ता है"
क्यों कि बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है॥
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी,
मेरा काम है तेरी बंदगी।
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी,
हो मुझे होश है ना खयाल है।
तूने ऐसा जादू चला दिया॥
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया॥
"मेरे दिल में तू ही तू बसा
हो बस तू बसा दिल में मेरे
तेरा नाम लूं जुबां से
तेरे आगे सर झुका दूं
मेरा इश्क़ कह रहा है
तुझ पे दिल-ओ-जान लुटा दूं"
""तेरी दिल्लगी के सदके
तेरी रहमतों पे कुर्बा
तूने इतना कुछ दिया है
तुझे कैसे मैं भुला दूं""
"आँखों में तेरी सूरत
तेरी याद मेरे दिल में
तुम्हे कितना चाहता हूँ
बोलो तो मैं बता दूं"
मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मेरे दिल में तू ही तू बसा।
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूँ मेरी जान तू।
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है।
तूने हम को जीना सिखा दिया॥
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया॥
_____________________________________
Watch Online
MUJHE TERA DIWANA BANADIYA
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया।
हो मुझे तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेड़ा मुकुट तेरी बाँकी छटा।
तेरा बांका मुकुट तेरी बांकी छटा,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया
तेरी बांकी अदा ने............
वृन्दावन वारे मेरे बांके बिहारी।
तेरा रूप देख देख जाऊं वारी वारी॥
"ओ पिया तुम्हारा रूप है
ये कैसा साहूकार
मेरे नैना गिरवी रख लिए
जो दर्श किया एक बार"
वृन्दावन वारे मेरे बांके बिहारी।
तेरा रूप देख देख जाऊं वारी ॥
कैसा जादू कान्हा तेरी इस रूप माधुरी में है,
हो जो भी वृन्दावन आ जाता है।
हो वो तो तेरा ही हो जाता है,
उसे ध्यान किसी का ना रहता है।
वो तो तेरे गुण फिर गाता है,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे।
मुझे तेरा दीवाना बना दिया॥
DOWNLOAD LINK:-
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी,
हो तेरा प्यार है मेरी जिंदगी।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है,
बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
"खूबसूरत तेरा मुस्कुराना लगे
ये मेरी आरज़ू का फसना लगे
तेरा हर एक बहाना मुझे सच लगे
हो मेरा सच भी तुझे एक बहाना लगे"
बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है,
"चाहा है तुझे टूट के इतना खयाल कर
हो रखा है मैंने दिल में तेरा गम संभाल कर"
क्यों कि बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है॥
"हम कैसे छुए अपने कर से
पद पंकज है सुकुमार तेरा
हरे कृष्ण बसा इन नैनन में
वह सुन्दर रूप उदार तेरा
तन पे मन पे धन पे सब पे
इस जीवन पे अधिकार तेरा
नहीं और किसी की जरुरत है
हम को चाहिए बस प्यार तेरा"
क्यू कि बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है॥
"जूनून परस्त हूँ दीवानगी से रिश्ता है
मेरा खुदी से नहीं बेखुदी से रिश्ता है
यकीं न हो तो मेरे दिल को चीर के देखो
तुम्हारे दर से मेरी ज़िन्दगी का रिश्ता है"
क्यों कि बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है।
हो बस मेरी जिंदगी तेरा प्यार है॥
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी,
मेरा काम है तेरी बंदगी।
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी,
हो मुझे होश है ना खयाल है।
तूने ऐसा जादू चला दिया॥
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया॥
"मेरे दिल में तू ही तू बसा
हो बस तू बसा दिल में मेरे
तेरा नाम लूं जुबां से
तेरे आगे सर झुका दूं
मेरा इश्क़ कह रहा है
तुझ पे दिल-ओ-जान लुटा दूं"
""तेरी दिल्लगी के सदके
तेरी रहमतों पे कुर्बा
तूने इतना कुछ दिया है
तुझे कैसे मैं भुला दूं""
"आँखों में तेरी सूरत
तेरी याद मेरे दिल में
तुम्हे कितना चाहता हूँ
बोलो तो मैं बता दूं"
मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मेरे दिल में तू ही तू बसा।
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूँ मेरी जान तू।
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है।
तूने हम को जीना सिखा दिया॥
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया॥
_____________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS