दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है (Krishna Bhajan) Download pdf & lyrics
Bhajan
दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है
Shiv Krishna
Download Details
Track Name - दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है
Voice - संजय मित्तल
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है
दिलदार कन्हैया ने, मुझको अपनाया है,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया है।।
ना कर्म ही अच्छे थे, ना भाग्य प्रबल मेरा,
ना सेवा करि तेरी, ना नाम कभी तेरा।
ये तेरा बड़प्पन है, मुझे प्रेम सिखाया है,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया है।।
जो कुछ हूँ आज प्रभु, सब तेरी मेहरबानी,
शत शत है नमन तुझको, महाभारत के दानी।
तूने ही दया करके, जीवन महकाया है,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया है।।
DOWNLOAD LINK:-
प्रभु रखना संभाल मेरी, ये मन ना भटक जाए,
बस इतना ध्यान रहे, कोई दाग ना लग जाए।
बदरंग ना हो जाए, जो रंग चढ़ाया है,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया है।।
अहसास है ये मुझको, चरणों में सुरक्षित हूँ,
अहसान बहुत तेरे, भूले ना कभी।
श्री श्याम सुधामृत का, स्वाद चखाया है,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया है।।
दिलदार कन्हैया ने, मुझको अपनाया है,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया है।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS