सावन का महीना आ गया (Shiv Bhajan) Download pdf & lyrics
Bhajan
सावन का महीना आ गया
Shiv Bhajan
Download Details
Track Name - सावन का महीना आ गया
Voice - लखबीर सिंह लक्खा
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
सावन का महीना आ गया
सावन का महीना आ गया।
ओय चल चलिए चल चलिए।।
सावन में जो भी भर गंगाजल,
श्रद्धा से कावड़ लाता है।
हर हर बम बम जपके,
वो मुँह माँगा वर पाता है।
शिव सा दाता शिव सा दानी,
और नहीं दुनिया में।
भोले के चरणों से लिपटकर,
वो नर बस ये गाता है।।
सावन का महीना आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
कावड़ियों का रंग छा गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
मेरे मन में ख़ुशी अपार,
चलूँगा मैं भी शिव के द्वार।
मैं भी हर हर बम बम जपूँ जपूँ,
मेरे शिव शंकर मन भा गया।
ओय चल चलिए चल चलिए,
सावन का महीना आ गया।
ओय चल चलिए चल चलिए।।
DOWNLOAD LINK:-
काँधे पे कांवड़ धर के,
पैदल चलना जल भरके।
दर्शन होंगे शंकर के,
जो स्वामी है देवघर के।
वो पछताए जो ना गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
सावन का महीना आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।।
कोई डाक कावड़िया जाता,
कोई झूला लेकर आता।
कोई खड़ी को बड़ी सजाकर,
चल हरिद्वार से आता।
गंगा में डुबकी लागया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
सावन का महीना आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।।
हर तरफ गूंजते नारे,
हर बम बम के जयकारे।
पैदल चलते है जाते,
भोले के भक्त प्यारे।
कोई भंग का रंग जमा गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
सावन का महिना आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।।
क्या सोच रहा तू,
क्या अब तक नहीं गया तू।
संग को लेकर,
काँधे पे कावड़ ले तू।
कावड़ का मौसम आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
सावन का महिना आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।।
सावन का महीना आ गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
कावड़ियों का रंग छा गया,
ओय चल चलिए चल चलिए।
मेरे मन में ख़ुशी अपार,
चलूँगा मैं भी शिव के द्वार।
मैं भी हर हर बम बम जपूँ जपूँ,
मेरे शिव शंकर मन भा गया।
ओय चल चलिए चल चलिए,
सावन का महीना आ गया।
ओय चल चलिए चल चलिए।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS