पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी (Krishna Bhajan) Download pdf & lyrics
Bhajan
पत्थर की राधा प्यारी
Krishna Bhajan
Download Details
Track Name - पत्थर की राधा प्यारी
Voice - Hari Dasi
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
पत्थर की राधा प्यारी
पत्थर की राधा प्यारी,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।
पत्थर से पत्थर घिस कर,
पैदा होती चिंगारी।
पत्थर की नारी अहिल्या,
पग से श्री राम ने तारी।
पत्थर के मठ में बैठी,
मां मेरी शेरा वाली।
पत्थर की राधा प्यारीं,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।।
DOWNLOAD LINK:-
चौदह बरस वनवास को भेजा,
राम लखन सीता को पत्थर।
रख सीने पे दशरथ ने,
पुत्र जुदाई का एक पत्थर।
सहा देवकी मां ने कैसी,
लीला रचायी कुदरत ने।
पत्थर धन्ने के मिला,
जिसमे ठाकुर बसा।
पत्थर के जगह जगह पर,
भोले भंडारी।
पत्थर की राधा प्यारीं,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।।
लै हनुमान गये जो पत्थर,
राम लिखा पत्थर पर पत्थर।
पानी बीच बहाये,
बह गये पत्थर पानी पे।
देखा जब सेना ने मेरे,
राम बहूत हरषाये।
सेतु बांध बना,
पत्थर पानी तरा।
जिसकी है पूजा करती,
दुनिया यह सारी।
पत्थर की राधा प्यारीं,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।।
हनुमान जो लाये पत्थर,
संजीवनी लै आये सारे।
वीर पुरुष हरषाये,
वही पत्थर बृज भूमि में।
गोवर्धन कहलाये जो है,
उंगली बीच उठाए।
पत्थर धन्ने के मिला,
जिसमे ठाकुर बसा।
पत्थर के जगह जगह पर,
भोले भंडारी।
पत्थर की राधा प्यारीं,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।।
पत्थर की राधा प्यारी,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।
पत्थर से पत्थर घिस कर,
पैदा होती चिंगारी।
पत्थर की नारी अहिल्या,
पग से श्री राम ने तारी।
पत्थर के मठ में बैठी,
मां मेरी शेरा वाली।
पत्थर की राधा प्यारीं,
पत्थर के कृष्ण मुरारी।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS