दिल में ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है (Guru Bhajan) Download pdf & lyrics
Bhajan
दिल में ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है
Shyam Bhajan
Download Details
Track Name - दिल में ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है
Voice - Hari Dasi
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
दिल में ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है
दिल में ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा इकरार कर लिया है |
जिस दिन से पी लिया है तेरे नाम का यह प्याला,
मुझको खबर नहीं है, मेरा दिल किधर गया है ।
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा इकरार कर लिया है |
DOWNLOAD LINK:-
तूने हाथ जिसका थामा, बंदा बना प्रभु का,
हुई नज़र जिस पे तेरी, समझो के तर गया है ।
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा इकरार कर लिया है |
तेरी चरण धूलि जब से मस्तक को छू गयी है,
मेरी तकदीर बदल गयी है, जीवन सवार गया है ।
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा इकरार कर लिया है |
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS