हम गुनाहगार है तेरे श्याम बरसो से (Krishna Bhajan) - Download pdf & lyrics
Bhajan
हम गुनाहगार है तेरे श्याम बरसो से
Krishna Bhajan
Download Details
Track Name - हम गुनाहगार है तेरे श्याम बरसो से
Voice - Hari Dasi
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
हम गुनाहगार है तेरे श्याम बरसो से
हम गुनाहगार है तेरे,
श्याम बरसो से।
मांगते है क्षमा तुझसे,
तेरे भक्तो से।
हम गुनाहगार है।।
तूने श्रष्टि की खातिर,
था शीश का दान दिया।
तूने धर्म की रक्षा की,
सबका कल्याण किया।
वीरों के वीर थे,
तुम शुर वीर थे।
याचक बने श्री कृष्ण,
तुम तो दानवीर थे।
धर्म जो तूने हमें सिखलाया,
करम जो तूने करके दिखलाया।
भूले बैठे है सारे आज,
देखो आज कलजुग में।।
DOWNLOAD LINK:-
हम गुनाहगार हैं तेरे,
श्याम बरसो से।
मांगते है क्षमा तुझसे,
तेरे भक्तो से।
हम गुनाहगार है।।
तेरी इस क़ुरबानी से,
नहीं कुछ भी सीखा हमने।
स्वारथ ही स्वारथ है,
प्रभु हम सब के जीवन में।
दर तेरे आते है,
पिकनिक मनाते है।
घर लौटकर बलिदान,
तेरा भूल जाते है।
अहम् में चूर है,
सत्य से दूर है।
बनके प्रेमी तेरे,
फिर भी मशहूर है।
दिखावा ही दिखावा है,
सबके जीवन में।।
हम गुनाहगार हैं तेरे,
श्याम बरसो से।
मांगते है क्षमा तुझसे,
तेरे भक्तो से।
हम गुनाहगार है।।
मेरी ये विनती है,
तेरी सच्ची लगन लगा।
हमको भी थोड़ी सी,
भक्ति की राह दिखा।
पड़े ना दिखावे में,
जग के छलावे में।
हम बहके ना प्रभु,
ढोंगियों के छल बहकावे में।
मन में ईमान हो,
कभी ना गुमान हो।
तेरे प्रेमी की जग में,
ऐसी पहचान हो।
रखना तुम दूर ‘रोमी’ को,
बुरे कर्मो से।।
हम गुनाहगार है तेरे,
श्याम बरसो से।
मांगते है क्षमा तुझसे,
तेरे भक्तो से।
हम गुनाहगार है।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS