Is Duniya Me Bhakt Bada Bole Shyam Bihari (Krishna Bhajan) । इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी - with pdf & lyrics
Bhajan
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी
Krishna Bhajan
Download Details
Track Name - इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी
Voice - Hari Dasi
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी
भक्तो के कारण की सुन है पहचान हमारी।
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी।।
मोर पंख को चुनचुन कर वे जंगल से वो लाते है।
मोर मुकट को बन के वो अपने हाथ सजाते है।।
भक्ति की शक्ति पे हारे बड़े बड़े बलकारी।
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी।।
भक्तो ने भगवान से सुन लो दिल का नाता तोडा है।
तुम से भी जे तेज ढोता भक्त के मन का घोडा है।।
जिस ने मन को जीत लिया जीत ली है दुनिया सारी।
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी।।
DOWNLOAD LINK:-
जब तक श्रदा भगति जिस में जिसे शुद चरित्र है।
श्याम कुंड में नहाये न नहाये हर दम वो पवित्र है।।
भक्ति के कारण लाखो की नैया पार उतारी।
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी।।
अब मानी अज्ञानी प्राणी लगते न मुझको प्यारे।
तीन लोक सारी श्रिस्टी में बड़े है भगत हमारे।।
सितु सांवरिया श्याम दयालु दानी और आज्ञाकारी।
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS