Phoola Sa Mukhda Tera Madhur Si Muskaan Hai । फुलों सा मुखडा तेरा - with pdf & lyrics
Bhajan
फुलों सा मुखडा तेरा
Krishna Bhajan
Download Details
Track Name - फुलों सा मुखडा तेरा
Voice - Hari Dasi
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
फुलों सा मुखडा तेरा
फुलों सा मुखडा तेरा मधुर सी मुस्कान हैं।
रंग तेरा देख के..रूप तेरा देख के।।
देवगण.भी हैरान हैं।
सारे गोकुल मेँ फैला उजाला।।
वसुधा पे फैली चमक चांदनी।
होठों पे.तेरे गीता की माला।।
अधरों पे तेरे सजी बांसुरी।
माखन चढाउंगा।।
भोग लगाउंगा।
ब्याह तेरा होगा बारात सजेगी।।
राधाकृष्ण होंगें.. देव भी मगन होंगे।
सबकी दुआओं से महारास रचेगी।।
DOWNLOAD LINK:-
ऋषिमुनि होंगे.. लोग मगन होंगे।
शरदपुनम की वो रात सजेगी।।
लंबी हो तेरी उमर हम सबका अरमान हैं।
रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के देवगण भी हैरान हैं।।
फुलों सा मुखडा तेरा।
कमल के जैसी आंखेँ हैं तेरी।।
रेशम के जैसा तेरा बाल हैं।
माथे पे तेरे गोरेचन का टीका।।
गले में सुशोभित वैजयंती माल हैं।
कुंंजगलियन मेँ गोकुल वृंदावन मै।।
तेरा कहीं कोई जवाब नहीं है।
जमुना के तट पे..कदम्ब पनघट पे।।
तेरा जैसा कोई लाजवाब नहीं है।
खुशियों में तु है पला।।
हर मन मे विद्यमान हैं।
रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान हैं।।
फुलों सा मुखडा तेरा।
कलियों सी मुस्कान हैं।।
रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान हैं।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS