Ek Tu Hai Saara Hai Sansar Tere Charno Me (Shiv Bhajan) । एक तू ही सार है संसार तेरे चरण में - with pdf & lyrics
Bhajan
एक तू ही सार है संसार तेरे चरण में
Krishna Bhajan
Download Details
Track Name - एक तू ही सार है संसार तेरे चरण में
Voice - Hari Dasi
________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
एक तू ही सार है संसार तेरे चरण में
एक तू ही सार है संसार तेरे चरण में।
नील लोहित तार देने आ गया तेरी शरण में।।
उपकार कर अब तार दे तीनो जगत के पार कर।
श्री कंठ अविनाशी अनंग विरूपाकश वैरागी शिवम्।।
शिवम् शिवम् शिवम् ।।
दीं भाव दया निधि गिरी प्रिया वेदा की शिवम् ।
काल भी महाकाल भी सर्वज्ञ है आदि शिवम्।।
DOWNLOAD LINK:-
रुदर तेरे क्रोध का इक अंश ही है पल अभी।
हे त्रिलोचन बिगड़े जो तू भस्म कर दे जगत ही।।
कण कण में शन शन में व्यापत है हर दम शिवम्।
शिवम् शिवम् शिवम्।।
अर्थ है तू निरथ भी ज्ञान और अज्ञान भी।
शिवो परी इस जगत में कुछ नहीं कुछ भी नहीं।।
अप वर्ग परगता रख भवम श्री कंठ मृत्यु न जये शिवम।
भस्म अंग जटा में गंग त्रिकाल दर्शी सदा शिवम् ।।
हर हर शाश्वत समे में अज अमर अव्ये शिवम्।
शिवम् शिवम् शिवम् ।।
__________________________________________________________________
Watch Online
Download Also
________________________________
COMMENTS